देश की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 2,29,589.86 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम को सबसे अधिक फायदा हुआ। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 685.68 अंक या 0.86 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 223.85 अंक या 0.93 प्रतिशत चढ़ा। सप्ताह के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की वैल्यूएशन 60,656.72 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,202.02 करोड़ रुपये हो गई।
