Share Market Holidays in December 2024: दिसंबर में कितने दिन बंद रहने वाला है शेयर बाजार, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Share Market December Holidays List: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों, हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा ये एक्सचेंज कुछ राष्ट्रीय अवकाशों पर भी बंद रहते हैं। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीद बढ़ने से बाजार में 29 नवंबर को अच्छी तेजी रही

अपडेटेड Dec 01, 2024 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
दिसंबर में शनिवार और रविवार के अलावा केवल क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजारों में छुट्टी रहने वाली है।

Share Market Holidays List: साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में गोवा लिबरेशन डे, क्रिसमस, न्यू ईयर ईव जैसे मौके हैं। ट्रेडर्स के लिए यह जानना जरूरी है कि दिसंबर में बीएसई और एनएसई कितने दिन बंद रहने वाले हैं। अगर लिस्ट पर नजर डालें तो दिसंबर में शनिवार और रविवार के अलावा केवल क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजारों में छुट्टी रहने वाली है।

बीएसई पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को क्रिसमस पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।

NSE का क्या है अपडेट


NSE पर 25 दिसंबर को इक्विटीज, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म सेगमेंट्स सभी में छुट्टी है।

Dividend Stocks: अगले हफ्ते डिविडेंड, स्प्लिट और बोनस के चलते इन शेयरों पर रहेगा फोकस, एक्स्ट्रा कमाई का है मौका

दिसंबर में शनिवार और रविवार की छुट्टी

1 दिसंबर: रविवार

7 दिसंबर: शनिवार

8 दिसंबर: रविवार

14 दिसंबर: शनिवार

15 दिसंबर: रविवार

21 दिसंबर: शनिवार

22 दिसंबर: रविवार

28 दिसंबर: शनिवार

29 दिसंबर: रविवार

शुक्रवार, 29 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीद बढ़ने से बाजार में 29 नवंबर को अच्छी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत उछलकर 79,802.79 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.76 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.31 प्रतिशत चढ़ गया। 28 नवंबर को सेंसेक्स में 1,190.34 अंक और निफ्टी में 360.75 अंक की बड़ी गिरावट आई थी।

MTAR Technologies: प्रदर्शन में सुधार, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।