Share Market Holidays List: साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में गोवा लिबरेशन डे, क्रिसमस, न्यू ईयर ईव जैसे मौके हैं। ट्रेडर्स के लिए यह जानना जरूरी है कि दिसंबर में बीएसई और एनएसई कितने दिन बंद रहने वाले हैं। अगर लिस्ट पर नजर डालें तो दिसंबर में शनिवार और रविवार के अलावा केवल क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजारों में छुट्टी रहने वाली है।
बीएसई पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को क्रिसमस पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।
NSE पर 25 दिसंबर को इक्विटीज, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म सेगमेंट्स सभी में छुट्टी है।
दिसंबर में शनिवार और रविवार की छुट्टी
शुक्रवार, 29 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल
वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीद बढ़ने से बाजार में 29 नवंबर को अच्छी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत उछलकर 79,802.79 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.76 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.31 प्रतिशत चढ़ गया। 28 नवंबर को सेंसेक्स में 1,190.34 अंक और निफ्टी में 360.75 अंक की बड़ी गिरावट आई थी।