Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा कमाई की जा सकती है। यहां हमने उन शेयरों के बारे में बताया है, जिन्होंने डिविडेंड का ऐलान किया है और अगले हफ्ते फोकस में रहने वाले हैं। इसके अलावा, यहां उन शेयरों की जानकारी भी दी गई है जिनमें बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं। इस लिस्ट में विप्रो, कैन फिन होम्स, फीनिक्स टाउनशिप लिमिटेड, एराया लाइफस्पेस और डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियां शामिल हैं।
अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले स्टॉक्स
Indo Us Bio-Tech Ltd: कंपनी के शेयर 03 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 0.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 03 दिसंबर तय की गई है।
Can Fin Homes के शेयर 04 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने ₹6.00 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 04 दिसंबर तय की गई है।
Phoenix Township के शेयर 06 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 0.10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 06 दिसंबर तय की गई है।
अगले हफ्ते Bonus Issue से जुड़ी डिटेल
इसके अलावा, राजू इंजीनियर्स, विप्रो और कंसीक्यूटिव इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के शेयर भी फोकस में रहेंगी। इन कंपनियों ने बोनस इश्यू की घोषणा की है। राजू इंजीनियर्स 1:3 के अनुपात में, विप्रो 1:1 के अनुपात में और कंसीक्यूटिव इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू जारी करेगी। राजू इंजीनियर्स के शेयरों के लिए 02 दिसंबर 2024 एक्स-ट्रेड डेट और रिकॉर्ड डेट है। इसके अलावा, विप्रो के लिए 03 दिसंबर 2024 को एक्स-ट्रेड और रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
ये कंपनियां करेंगी Stock Split
Diamond Power Infrastructure ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की गई है।
Eraaya Lifespaces के इक्विटी शेयर 10:1 के अनुपात में स्प्लिट होंगे। इसका मतलब है कि ₹10 की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को ₹1 के 10 शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 6 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
कब खरीदने पर मिलेगा फायदा?
डिविडेंड के लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को एक्स-डिविडेंड डेट से एक दिन पहले स्टॉक खरीदना होता है। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट से दो कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। एक्स-डिविडेंड डेट या "एक्स-डेट" आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले होता है। जो निवेशक एक्स-डिविडेंड डेट पर या उसके बाद स्टॉक खरीदते हैं, उन्हें डिविडेंड भुगतान नहीं मिलेगा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।