देश की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण यानि मार्केट कैप पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,22,107.11 करोड़ रुपये घट गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। शेयर बाजार के कमजोर रुख के अनुरूप प्रमुख कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,381.36 पर आ गया।
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 35,638.16 करोड़ रुपये कम होकर 15,01,723.41 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21,351.71 करोड़ रुपये घटकर 18,55,366.53 करोड़ रुपये पर रहा।
और 5 कंपनियों को कितना झटका
इसी तरह ITC का मार्केट कैप 18,761.4 करोड़ रुपये घटकर 6,10,933.66 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,047.71 करोड़ रुपये घटकर 6,53,315.60 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 13,946.62 करोड़ रुपये घटकर 6,00,179.03 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 11,363.35 करोड़ रुपये घटकर 8,61,696.24 करोड़ रुपये और HDFC Bank का मार्केट कैप 4,998.16 करोड़ रुपये घटकर 12,59,269.19 करोड़ रुपये रहा।
कौन सी 3 कंपनियां रहीं फायदे में
दूसरी ओर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,330.84 करोड़ रुपये बढ़कर 9,60,435.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का 6,913.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,03,440.41 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 3,034.36 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,968.95 करोड़ रुपये रहा।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा वैल्यूएबल घरेलू कंपनी रही। इसके बाद TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान रहा।