Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.22 लाख करोड़ घटा, इस IT कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान

Top 10 Companies' Market Valuation: बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा वैल्यूएबल घरेलू कंपनी रही। कंपनी का मार्केट कैप 21,351.71 करोड़ रुपये घटकर 18,55,366.53 करोड़ रुपये पर रहा। दूसरी ओर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,330.84 करोड़ रुपये बढ़ गया

अपडेटेड Oct 13, 2024 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंकों की गिरावट के साथ 81,381.36 पर आ गया।

देश की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण यानि मार्केट कैप पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,22,107.11 करोड़ रुपये घट गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। शेयर बाजार के कमजोर रुख के अनुरूप प्रमुख कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,381.36 पर आ गया।

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 35,638.16 करोड़ रुपये कम होकर 15,01,723.41 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21,351.71 करोड़ रुपये घटकर 18,55,366.53 करोड़ रुपये पर रहा।

और 5 कंपनियों को कितना झटका


इसी तरह ITC का मार्केट कैप 18,761.4 करोड़ रुपये घटकर 6,10,933.66 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,047.71 करोड़ रुपये घटकर 6,53,315.60 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 13,946.62 करोड़ रुपये घटकर 6,00,179.03 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 11,363.35 करोड़ रुपये घटकर 8,61,696.24 करोड़ रुपये और HDFC Bank का मार्केट कैप 4,998.16 करोड़ रुपये घटकर 12,59,269.19 करोड़ रुपये रहा।

आने वाले हफ्तों में जारी रहेगा शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव, अमेरिकी चुनाव नतीजों के बाद आ सकती है रैली

कौन सी 3 कंपनियां रहीं फायदे में

दूसरी ओर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,330.84 करोड़ रुपये बढ़कर 9,60,435.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का 6,913.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,03,440.41 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 3,034.36 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,968.95 करोड़ रुपये रहा।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा वैल्यूएबल घरेलू कंपनी रही। इसके बाद TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान रहा।

FPI का भारतीय बाजारों से मोह हो रहा भंग, अक्टूबर में अब तक शेयरों से निकाले ₹58711 करोड़

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।