Get App

Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स शुक्रवार 12 जुलाई को 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। TCS का जून 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद शुक्रवार को TCS का शेयर 7 प्रतिशत चढ़ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 14, 2024 पर 1:04 PM
Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा
पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.74 अंक के लाभ में रहा।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,72,225.62 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.74 अंक या 0.65 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स शुक्रवार 12 जुलाई को 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान यह 996.17 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 80,893.51 अंक पर पहुंचा था।

गुजरे सप्ताह में TCS (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप 62,393.92 करोड़ रुपये बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का जून 2024 तिमाही में शुद्ध लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है। इसके बाद शुक्रवार को TCS का शेयर 7 प्रतिशत चढ़ गया। बीते सप्ताह ITC का मार्केट कैप 31,858.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,258.78 करोड़ रुपये हो गया।

फायदे में रहने वाली बाकी 5 कंपनियां कौन सी

इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 26,905.14 करोड़ रुपये बढ़कर 7,10,827.27 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 22,422.12 करोड़ रुपये बढ़कर 6,64,947.01 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 17,668.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,156.81 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,066.19 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 21,60,628.75 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 1,910.5 करोड़ रुपये बढ़कर 8,15,705.36 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें