Credit Cards

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 3 का m-cap ₹70312 करोड़ बढ़ा, कौन रहा सबसे ज्यादा फायदे में

भारतीय शेयर बाजारों ने पिछले सप्ताह में 7-सप्ताह की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत या 376.79 अंक गिरकर 71,106.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 107.25 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 21,349.40 पर बंद हुआ। कोविड​​-19 मामलों में उछाल और लाल सागर में बढ़ती अनिश्चितता का असर शेयर बाजारों पर दिखने लगा है

अपडेटेड Dec 24, 2023 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह देश की 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप (Market Capitalisation or m-cap) कुल मिलाकर 70,312.7 करोड़ रुपये बढ़ गया। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में इजाफा हुआ, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, भारती एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को नुकसान का सामना करना पड़ा। इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 68,783.2 करोड़ रुपये घट गया।

एक सप्ताह पहले रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज करने के बाद बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स के लिए पिछला हफ्ता गिरावट वाला रहा। मुनाफावसूली के जोर से गुजरे सप्ताह में सेंसेक्स 376.79 अंक यानी 0.52 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप इस अवधि में 47,021.59 करोड़ रुपये बढ़कर 17,35,194.85 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का भी इस दौरान मार्केट कैप 12,241.37 करोड़ रुपये बढ़कर 6,05,043.25 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का मार्केट कैप 11,049.74 करोड़ रुपये बढ़कर 12,68,143.20 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 7 कंपनियों में किसको कितना नुकसान


दूसरी ओर ICICI बैंक का मार्केट कैप 30,235.29 करोड़ रुपये घटकर 6,97,095.53 करोड़ रुपये, TCS का 12,715.21 करोड़ रुपये घटकर 13,99,696.92 करोड़ रुपये, एसबीआई का 10,486.42 करोड़ रुपये घटकर 5,68,185.42 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 7,159.5 करोड़ रुपये घटकर 6,48,298.04 करोड़ रुपये, ITC का 3,991.36 करोड़ रुपये घटकर 5,67,645.03 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 2,108.17 करोड़ रुपये घटकर 5,56,134.58 करोड़ रुपये, LIC का 2,087.25 करोड़ रुपये घटकर 5,01,635.57 करोड़ रुपये रह गया।

Dalal Street Week Ahead: इस सप्ताह ​कैसी रहेगी बाजार की चाल; लाल सागर संकट, कोविड केस, तेल कीमत समेत 10 अहम फैक्टर्स से होगा तय

टॉप 10 की रैंकिंग में RIL टॉप पर

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी की अपनी पोजिशन बरकरार रखी। उसके बाद TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम रहीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।