बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने प्रमोटर्स की तरफ से एंप्लॉयीज को शेयर देने का एक और रास्ता खोल दिया है। सेबी ने प्रमोटर्स को इस बात की मंजूरी दे दी है कि वे एंप्लॉयीज को NSE-BSE यानी स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए भी ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेच सकेंगे। शेयर ऑफर करने का यह रास्ता मौजूदा आउटसाइड-द-एक्सचेंज मैकेनिज्म के अलावा होगा। सेबी ने इससे जुड़ा जो सर्कुलर जारी किया है, उसके मुताबिक कुछ शेयर एंप्लॉयीज के लिए आरक्षित होने चाहिए और इस कैटेगरी के तहत अधिकतम 5 लाख रुपये की बोली लग सकेगी।