Credit Cards

Concord Enviro IPO Listings: शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 18% का मुनाफा, ₹800 के पार पहुंचा भाव

Concord Enviro IPO Listings: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को 18 फीसदी का मुनाफा मिला है। कंपनी के शेयर शेयर शुक्रवार 27 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 826 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 17.83 फीसदी है। कॉनकॉर्ड एनवायरो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 701 रुपये के भाव पर आया था

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
Concord Enviro ipo Listing: सनातन टेक्सटाइल्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 701 रुपये के भाव पर आया था।

Concord Enviro IPO Listings: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को 18 फीसदी का मुनाफा मिला है। कंपनी के शेयर शेयर शुक्रवार 27 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 826 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 17.83 फीसदी है। कॉनकॉर्ड एनवायरो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 701 रुपये के भाव पर आया था। लिस्टिंग के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू अब 1,709.51 करोड़ रुपये हो गई है।

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का IPO 19 से 23 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। आखिरी दिन तक इसे कुल 10.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹665 से ₹701 प्रति शेयर तय किया गया था। IPO में 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे। वहीं 46 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल था, जिसकी वैल्यू करीब 325 करोड़ रुपये थी।

क्या करती है कंपनी?

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स वैश्विक स्तर पर वॉटर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट और रीयूज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। वॉटर और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम और प्लांट, और टर्नकी सॉल्यूशन डेवलप करने के अलावा कंपनी ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रदान करती है। साथ ही कंज्यूमेबल और स्पेयर पार्ट्स भी बनाती है। अगस्त 2024 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 501.75 करोड़ रुपये थी। कंपनी उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में वॉटर सॉल्यूशन और सर्विसेज एक्सपोर्ट करती है।


कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 7 गुना बढ़कर 41.4 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 5.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू 44.8 प्रतिशत बढ़कर 496.8 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 343.2 करोड़ रुपये था। अप्रैल-अगस्त 2024 की अवधि के लिए मुनाफा 206.2 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 0.5 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें- Mamata Machinery IPO Listing: ₹243 का शेयर ₹600 पर लिस्ट, पहले ही दिन ढाई गुना हो गया निवेश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।