Stock Tips: स्टॉक मार्केट में ढेर सारे शेयर निवेश के लिए उपलब्ध हैं जिसमें रिस्क का लेवल अलग-अलग हैं। आमतौर पर कंज्यूमर स्टॉक्स को सबसे सुरक्षित शेयरों में रखा जाता है। अब निवेश के लिए ऐसे ही कुछ कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पांच शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर निवेश किया जाए तो 17 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसमें हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL), आईटीसी (ITC), डाबर इंडिया (Dabur India), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और इमामी (Emami) शामिल हैं। नीचे इन सभी पांचों शेयरों के टारगेट प्राइस के बारे में बताया जा रहा है।
