Get App

Stock Tips: ब्रोकरेज ने सुझाए ये पांच शेयर, 17% बढ़ जाएगा निवेश, टाटा का भी है एक स्टॉक

Stock Tips: स्टॉक मार्केट में ढेर सारे शेयर निवेश के लिए उपलब्ध हैं जिसमें रिस्क का लेवल अलग-अलग हैं। आमतौर पर कंज्यूमर स्टॉक्स को सबसे सुरक्षित शेयरों में रखा जाता है। अब निवेश के लिए ऐसे ही कुछ कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने पांच शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर निवेश किया जाए तो 17 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 5:15 PM
Stock Tips: ब्रोकरेज ने सुझाए ये पांच शेयर, 17% बढ़ जाएगा निवेश, टाटा का भी है एक स्टॉक
हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL), आईटीसी (ITC), डाबर इंडिया (Dabur India), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और इमामी (Emami) में मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर 17 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

Stock Tips: स्टॉक मार्केट में ढेर सारे शेयर निवेश के लिए उपलब्ध हैं जिसमें रिस्क का लेवल अलग-अलग हैं। आमतौर पर कंज्यूमर स्टॉक्स को सबसे सुरक्षित शेयरों में रखा जाता है। अब निवेश के लिए ऐसे ही कुछ कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पांच शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर निवेश किया जाए तो 17 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसमें हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL), आईटीसी (ITC), डाबर इंडिया (Dabur India), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और इमामी (Emami) शामिल हैं। नीचे इन सभी पांचों शेयरों के टारगेट प्राइस के बारे में बताया जा रहा है।

मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी एफएमसीजी और ओवरऑल पांचवी सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर इस महीने 2 फीसदी उछले हैं। आज यह बीएसई पर 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 2715.15 रुपये पर बंद हुआ है। मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 3010 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 11 फीसदी अपसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें