
Real estate stocks : पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बीच बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 150 अंक से ज्यादा गिरकर 24700 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी भी 500 प्वाइंट नीचे दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेज गिरावट है। वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX करीब 8 फीसदी उछला है। रियल्टी कंपनियों के कमजोर सेल्स नंबर ने पूरे सेक्टर की नींव हिला दी है। रियल्टी इंडेक्स साढ़े तीन परसेंट लुढ़का है। नतीजों के बाद लोढ़ा 4 परसेंट फिसला है। गोदरेज, ओबरॉय, प्रेस्टीज जैसे दिग्गज पिछले 1 हफ्ते में 15 फीसदी तक टूटे हैं। डिफेंस और मेटल शेयरों में भी जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।
रियल एस्टेट शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। 5 दिनों में रियल्टी इेडक्स करीब 9 फीसदी टूट चुका है। रियल्टी शेयरों में क्यों है गिरावट इस पर नजर डालें तो रियल्टी इंडेक्स 2 महीने के निचले पर दिख रहा है। अफोर्डेबल हाउसिंग के नए लॉन्चेंज में 54 फीसदी की कमी आई है। टॉप-15 टियर-2 शहरों में नए लॉन्चेंज में 54 फीसदी की कमी देखने को मिली है। 50 लाख से 1 करोड़ रुपए की कीमत वाले घरों के लॉन्चेंज में 12 फीसदी की गिरावट आई है।
फोकस में लोढा और ओबेरॉय
23 जुलाई को लोढा और ओबेरॉय में क्लीन अप ट्रेड हुआ। लोढा की तरफ से सुस्त गाइडेंस और कैश फ्लो भी धीमा रहने का संकेत दिया गया है। JP मार्जिन का कहना है कि ओबेरॉय के पहली तिमाही के डेवलपमेंट मार्जिन 45 फीसदी रहे हैं। रियल्टी कंपनियों के नतीजों की बात करें तो 1 अगस्त को गोदरेज प्रॉपर्टीज के नतीजे आने वाले हैं। DLF और प्रेस्टीज एस्टेट के नतीजों का ऐलान भी बाकी है। इन नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी।
5 दिनों में गिरे रियल्टी शेयर
पिछले पांच दिन में LODHA में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि, OBEROI REALTY 10 फीसदी टूटा है। GODREJ PROP में भी 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। DLF का शेयर भी 7 फीसदी टूटा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।