मोतीलाल ओसवाल के 19वें एनुअल ग्लोबल इनवेस्टर कॉन्फ्रेंस की इस साल की थीम INDIA RISING....NATION ON THE MOVE है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस वक्त भारत दुनिया का चमकता सितारा है। भारत आर्थिक समृद्धि के मुहाने में खड़ा है। दुनिया जहां कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है। यहां निवेशकों को अवसर ही अवसर नजर आ रहे हैं। यहां कि तेज रफ्तार इकोनॉमी, बड़ा बाजार, DEMOGRAPHIC DIVIDEND, रिफॉर्म सब निवेशकों को खींच रहे हैं। भारत की ग्रोथ स्टोरी और बाजार में मौकों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल (RAAMDEO AGRAWAL) ने बात की। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख संपादित अंश