Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने 15 सितंबर को सुस्त शुरुआत की है। पिछले हफ्ते की ज़बरदस्त तेजी के बाद तेजड़िये थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं। शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है क्योंकि निवेशक बाजार की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए नए संकेतों का इंतज़ार कर रहे हैं। अब सबकी नज़र इस हफ्ते के अंत में आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों पर है जिनसे ग्लोबल बाजारों के लिए अहम संकेत मिलने की उम्मीद है।