Get App

Market Mood : Sensex की चाल सपाट, Nifty 25100 के आसपास, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

Stock market today : पिछले हफ़्ते की बढ़त के बाद बाज़ार में कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। इसके चलते 15 सितंबर को सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत सुस्त रही है। आज ऑटो शेयरों में तेज़ी जारी है। जबकि आईटी शेयरों में सुस्ती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:20 AM
Market Mood : Sensex की चाल सपाट, Nifty 25100 के आसपास, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर
Market Trend : निफ्टी अपने 20-डे, 50-डे और 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये मज़बूत तेजी का संकेत है

Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने 15 सितंबर को सुस्त शुरुआत की है। पिछले हफ्ते की ज़बरदस्त तेजी के बाद तेजड़िये थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं। शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है क्योंकि निवेशक बाजार की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए नए संकेतों का इंतज़ार कर रहे हैं। अब सबकी नज़र इस हफ्ते के अंत में आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों पर है जिनसे ग्लोबल बाजारों के लिए अहम संकेत मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल सेंसेक्स 47.87 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 81,856.83 पर दिख रहा है। जबकि निफ्टी 22.15 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,091.85 पर दिख रहा है। बाजार का रुख पॉजिटिव है। 1,699 शेयरों में तेजी और 1,159 में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, 209 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स में लगातार दूसरे सत्र में तेजी देखने को मिल रही है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर में बढ़त रही है। दूसरी और निफ्टी आईटी इंडेक्स में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। इसमें लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।

शुरुआती कारोबार में ब्रॉडर मार्केट आउटपरफॉर्म कर रहा है। वेलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, 3 फीसदी तक बढ़ गया है। ये ट्रेडरों के बीच सतर्कता स्तर में बढ़त का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें