Liquor Stocks: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) और 8 PM की पैरेंट कंपनी रेडिको खेतान; मैकडॉवेल्स (McDowell's) और ब्लैक डॉग (Black Dog) की पैरेंट कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स और ऑफिसर्स च्वाइस (Officer's Choice) की एलाइड ब्लेंडर्स के शेयरों पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दांव लगाया है। जेफरीज ने इन तीनों की ही खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। अभी इनके शेयरों की स्थिति की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 0.31% की बढ़त के साथ ₹1313.40 (United Spirits Share Price) पर, रेडिको खेतान 1.82% के उछाल के साथ ₹2923.00 (Radico Khaitan Share Price) और एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers Share Price) के शेयर 3.00% के उछाल के साथ ₹545.85 पर हैं।