Get App

Liquor Stocks: Black Dog, 8PM और Officer's Choice से होगा जश्न! जेफरीज ने दी शेयर खरीदने की सलाह

Liquor Stocks: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने लिकर बनाने वाली देश की तीन दिग्गज कंपनियों की कवरेज शुरू की है। इन तीनों की ही कवरेज जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ शुरू की है। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा स्टॉक है और इन सबका टारगेट प्राइस क्या है और जेफरीज ने इन पर दांव क्यों लगाया है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:34 AM
Liquor Stocks: Black Dog, 8PM और Officer's Choice से होगा जश्न! जेफरीज ने दी शेयर खरीदने की सलाह
Liquor Stocks: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) और 8 PM की पैरेंट कंपनी रेडिको खेतान; मैकडॉवेल्स (McDowell's) और ब्लैक डॉग (Black Dog) की पैरेंट कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स और ऑफिसर्स च्वाइस (Officer's Choice) की एलाइड ब्लेंडर्स के शेयरों पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दांव लगाया है। (File Photo- Pexels)

Liquor Stocks: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) और 8 PM की पैरेंट कंपनी रेडिको खेतान; मैकडॉवेल्स (McDowell's) और ब्लैक डॉग (Black Dog) की पैरेंट कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स और ऑफिसर्स च्वाइस (Officer's Choice) की एलाइड ब्लेंडर्स के शेयरों पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दांव लगाया है। जेफरीज ने इन तीनों की ही खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। अभी इनके शेयरों की स्थिति की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 0.31% की बढ़त के साथ ₹1313.40 (United Spirits Share Price) पर, रेडिको खेतान 1.82% के उछाल के साथ ₹2923.00 (Radico Khaitan Share Price) और एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers Share Price) के शेयर 3.00% के उछाल के साथ ₹545.85 पर हैं।

Liquor Stocks: क्या है टारगेट प्राइस?

जेफरीज ने यूनाइटेड स्पिरिट्स को ₹1,570 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। बाकी दोनों लिकर स्टॉक्स- एलाइड ब्लेंडर्स और रेडिको खेतान की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने इन्हें भी खरीदारी की रेटिंग दी है। इनमें से एलाइड ब्लेंडर्स का टारगेट प्राइस जेफरीज ने ₹620 और रेडिको खेतान का टारगेट प्राइस ₹3,500 फिक्स किया है।

Radico Khaitan पर Jefferies अधिक बुलिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें