Credit Cards

CPS Shapers IPO Listing: पहले ही दिन निवेश ढाई गुना, दमदार लिस्टिंग ने किया निहाल

CPS Shapers IPO Listing: डर्मावियर (Dermawear) ब्रांड की मालकिन सीपीएस शेपर्स (CPS Shapers) के आईपीओ की लिस्टिंग पर पहले ही दिन निवेशकों का पैसा ढाई गुने से अधिक हो गया। खुदरा निवेशकों ने इसमें खूब पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 301 गुना भरा था। चेक करें कि कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों को कैसे खर्च करेगी

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
CPS Shapers IPO Listing: डर्मावियर (Dermawear) ब्रांड की मालकिन सीपीएस शेपर्स की आज मार्केट में एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    CPS Shapers IPO Listing: डर्मावियर (Dermawear) ब्रांड की मालकिन सीपीएस शेपर्स (CPS Shapers) के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और अब आज इसकी मार्केट में धांसू एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले ही दिन ढाई गुने से अधिक बढ़ गया। इश्यू में खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 301 गुना भरा था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 185 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर इसकी 450 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी आईपीओ निवेशकों को 143 फीसदी लिस्टिंग गेन (CPS Shapers Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव दिखा और शेयरों ने अपर-लोवर दोनों सर्किट छू दिया।

    एक बार इंट्रा-डे में यह 472.50 रुपये के लोअर सर्किट तक आ गया था। हालांकि दिन के आखिरी में यह 472.50 रुपये (CPS Shapers Share Price) के अपर सर्किट पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 155 फीसदी मुनाफे में हैं।

    CPS Shapers IPO को खुदरा निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस


    सीपीएस शेपर्स का 11.10 करोड़ रुपये का आईपीओ 29-31 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्से को 301.03 गुना बोली मिली थी। उनके लिए आधा हिस्सा आरक्षित था। ओवरऑल यह इश्यू 253.97 गुना भरा था। आईपीओ के तहत कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6 लाख नए शेयर जारी किए हैं।

    इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मौजूदा प्लांट के लिए प्लांट और मशीनरी खरीदने, कॉमर्शियल गाड़ियों की खरीदारी, सोलर पावर सिस्टम खरीदने, मौजूदा आईटी सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

    Mono Pharmacare IPO Listing: 4% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद तेजी, पहले ही दिन लग गया अपर सर्किट

    CPS Shapers के कारोबार के बारे में

    यह कंपनी मेन और वूमन के लिए शेपवियर बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री Dermawear ब्रांड के तहत होती है। सीपीएस शेपर्स का डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में है। इसका एक एक्सपोर्ट डिविजन भी है और यह FY23 के आंकड़ों के मुताबिक यह कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका को प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रहा है। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 में इसका मुनाफा सालाना 56.7 फीसदी बढ़कर 2.46 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान रेवेन्यू 38 फीसदी बढ़कर 36.8 करोड़ रुपये और EBITDA भी 101.3 फीसदी बढ़कर 4.81 करोड़ रुपये हो गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।