सीएसबी बैंक लिमिटेड के शेयरों में 5 जनवरी को दिन में 19 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 574.70 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। बाद में 16 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 560.45 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद अपने बिजनेस को लेकर अपडेट दिया था। इस अपडेट के मुताबिक, दिसंबर 2025 तिमाही में बैंक की लोन बुक एक साल पहले के मुकाबले 29 प्रतिशत बढ़कर 37208 करोड़ रुपये हो गई।
गोल्ड लोन बुक 46 प्रतिशत बढ़कर 19,023 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 21 प्रतिशत रही और ये 40,460 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। टर्म डिपॉजिट एक साल पहले से 27 प्रतिशत बढ़कर 32,144 करोड़ रुपये हो गए। करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (CASA) डिपॉजिट्स की ग्रोथ 3.4 प्रतिशत रही।
केरल स्थित CSB Bank को पहले कैथोलिक सीरियन बैंक के नाम से जाना जाता था। इसकी केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में अच्छी मौजूदगी है। CSB Bank दिसंबर 2019 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुआ था। इसका 409.68 करोड़ रुपये का IPO 86.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
शेयर एक सप्ताह में 32 प्रतिशत चढ़ा
CSB Bank Ltd का मार्केट कैप 9700 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर एक साल में 75 प्रतिशत बढ़ा है। एक सप्ताह में शेयर की कीमत करीब 32 प्रतिशत उछली है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। CSB Bank के शेयर को कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। एक ने सेल रेटिंग दी है।शेयर अपने IPO प्राइस से 167 प्रतिशत बढ़ चुका है।
CSB Bank का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 138 करोड़ रुपये था। कुल इनकम बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1,064 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।