सीएसबी बैंक का शेयर बीते एक महीने में करीब 15 फीसदी गिरा है। इस गिरावट ने हैरान किया है, क्योंकि बैंक की लोन बुक में करीब आधी हिस्सेदारी गोल्ड लोन की है। गोल्ड की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है। गोल्ड की कीमतों ने ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। सवाल है कि फिर सीएसबी बैंक के शेयरों में गिरावट की क्या वजह हो सकती है?