Get App

CSB Bank Stocks: बीते एक महीने में 15 फीसदी गिरा स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?

CSB Bank का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा नहीं रहा है। इसका असर इसके शेयरों पर पड़ा है। इस दौरान बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) गिरकर 1.03 फीसदी पर आ गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.27 फीसदी था। मार्जिन पर दबाव और हायर क्रेडिट कॉस्ट का असर बैंक के मुनाफा कमाने की क्षमता पर पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 9:57 PM
CSB Bank Stocks: बीते एक महीने में 15 फीसदी गिरा स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?
बीती कुछ तिमाहियों से बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) दबाव में रहा है।

सीएसबी बैंक का शेयर बीते एक महीने में करीब 15 फीसदी गिरा है। इस गिरावट ने हैरान किया है, क्योंकि बैंक की लोन बुक में करीब आधी हिस्सेदारी गोल्ड लोन की है। गोल्ड की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है। गोल्ड की कीमतों ने ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। सवाल है कि फिर सीएसबी बैंक के शेयरों में गिरावट की क्या वजह हो सकती है?

जून तिमाही में कमजोर प्रदर्शन

CSB Bank का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा नहीं रहा है। इसका असर इसके शेयरों पर पड़ा है। इस दौरान बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) गिरकर 1.03 फीसदी पर आ गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.27 फीसदी था। मार्जिन पर दबाव और हायर क्रेडिट कॉस्ट का असर बैंक के मुनाफा कमाने की क्षमता पर पड़ा है। हालांकि, बैंक का नेट एडवान्स जून तिमाही में साल दर साल आधार पर 31 फीसदी बढ़ा है। यह इंडस्ट्री की करीब 10 फीसदी की ग्रोथ से काफी ज्यादा है।

लोन बुक में गोल्ड लोन की हिस्सा 46%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें