Currency Check : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसे बढ़कर 86.8525 पर खुला

Dollar Rupee : 19 फरवरी को जारी आरबीआई बुलेटिन से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में स्पॉट फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में 15.15 अरब डॉलर बेचे हैं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 9 पैसे बढ़कर 86.8525 पर खुला हैं

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
Dollar Vs Rupee : 19 फरवरी को जारी आरबीआई बुलेटिन से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में स्पॉट फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में 15.15 अरब डॉलर बेचे हैं

Forex Market : डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण भारतीय रुपया 20 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर खुला है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 86.8525 के स्तर पर खुला है। जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया कल 86.9487 के स्तर पर बंद हुआ था। दुनिया की 6 बड़ी करेंसीज के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मूल्य को ट्रैक करने वाला डॉलर इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में 107.050 पर पहुंच गया,जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 107.173 पर था।

MUFG ग्लोबल मार्केट रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटो, फार्मास्यूटिकल्स और सेमीकंडक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की नवीनतम धमकी के बाद अमेरिकी डॉलर (DXY) को निकट अवधि में सपोर्ट मिला है। व्यापारिक साझेदारों के साथ अपने व्यापार संबंधों की चल रही अमेरिकी समीक्षा के बाद इसे 2 अप्रैल की शुरुआत में लागू किया जा सकता है।

बुधवार के सत्र में DXY 0.1% बढ़कर 107.20 के स्तर पर पहुंच गया, कल इसमें दूसरे दिन भी बढ़त जारी रही। इस बीच, यूएस ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएस 10-वर्षीय यील्ड अभी भी 4.50 फीसदी से ऊपर बनी हुई है।


सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पबारी ने कहा कि USD/INR पेयर के 86.60-87.20 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। 87.20 का स्तर एक मजबूत रेजिस्टेंस के रूप में उभर रहा है, जबकि 86.50 एक अहम सपोर्ट जोन के रूप में कार्य कर रहा है। 86.50 से नीचे जाने पर 85.80-86.00 के स्तर के लिए रास्ता खुल सकता है।

Trading Plan: क्या बैंक निफ्टी बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन जारी रख पाएगा?

19 फरवरी को जारी आरबीआई बुलेटिन से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में स्पॉट फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में 15.15 अरब डॉलर बेचे हैं। इस बुलेटिन में आरबीआई ने कहा है कि इस अवधि के दौरान उसने 53.89 अरब डॉलर की खरीद की और 69.05 अरब डॉलर की बिक्री की। नवंबर में, केंद्रीय बैंक ने हाजिर बाजार में 20.23 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की थी।

 

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।