Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे मजबूत होकर 87.00 के स्तर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि आज भारतीय रुपया पॉजिटिव मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और अमेरिकी डॉलर में नरमी के कारण संभलता दिखा। भारत की रिटेल महंगाई फरवरी में 4.26 फीसदी से घटकर 3.61 फीसदी पर आ गई है। ये 7 महीने का सबसे निचला स्तर है। इसके 4 फीसदी पर रहने का पूर्वानुमान था। औद्योगिक उत्पादन या आईआईपी का आंकड़ा भी जनवरी में 3.5 फीसदी के पूर्वानुमान की तुलना में 5 फीसदी पर रहा है। फरवरी में अमेरिका की रिटेल महंगाई 2.9 फीसदी के पूर्वानुमान की तुलना में घटकर 2.8 फीसदी पर रही है। जबकि कोर सीपीआई 3.2 फीसदी के अनुमान की तुलना में घटकर 3.1 फीसदी रह गई है। हालांकि,कमजोर घरेलू बाजारों ने रुपए में किसी तेज बढ़त के लिए बाधा का काम किया।