Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार के 85.51 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले गुरुवार को 7 पैसे बढ़कर 85.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट-कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी का कहना है कि रुपया आज सपाट रहा लेकिन बाजार में ट्रंप की जैसे को तैसा टैरिफ नीति के प्रति प्रतिक्रिया के कारण यह 85.75 और 85.35 के बीच वोलेटाइल रेंज में कारोबार करता रहा। हालांकि, भारत पर ट्रंप टैरिफ का प्रभाव सीमित रहा। फार्मा और एफएमसीजी जैसे अहम सेक्टर काफी हद तक इससे अप्रभावित रहे।
शुरुआती गिरावट के बावजूद, डॉलर की कमजोरी के कारण रुपये को मजबूत सपोर्ट मिला,जिससे इसकी तेज रिकवरी हुई। आगे ग्लोबल संकेतों और एफआईआई निवेश के साथ रुपये के 85.00-85.90 की रेंज के भीतर कारोबार करने की उम्मीद है।
करेंसी मार्केट की तरह ही इक्विटी मार्केट भी आज ट्रंप टैरिफ के सामने मजबूती से टिका रहा। सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। निफ्टी 82 अंक गिरकर 23,250 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 76,295 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 249 प्वाइंट चढ़कर 51,597 पर बंद हुआ।
मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप 109 प्वाइंट चढ़कर 52,162 पर बंद हुआ। फार्मा, PSU बैंक और PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग, एनर्जी और FMCG इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। वहीं, IT, ऑटो और मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला। तेल-गैस और रियल्टी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं।
निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।