Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल आज सपाट रही है। रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 86.58 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। मंगलवार को रुपया 86.56 के स्तर पर बंद हुआ था। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय रुपया आज मजबूत खुला। हालांकि, घरेलू बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू मुद्रा ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में आई रिकवरी ने भी रुपये पर दबाव डाला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 फरवरी तक कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई।