भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से रुपया फिसला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 88 पैसे कमजोर होकर 85.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। फरवरी 2023 के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में इंट्रा-डे में सबसे बड़ी गिरावट आई। बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद 8 मई को दोपहर के समय भारतीय रुपया 85 अंक से अधिक गिर गया।