Get App

Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹14 का डिविडेंड, जल्द तय होगी रिकॉर्ड डेट

Cyient Ltd Share Price: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 23.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 13000 करोड़ रुपये है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5 प्रतिशत गिर गया

Ritika Singhअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 9:45 AM
Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹14 का डिविडेंड, जल्द तय होगी रिकॉर्ड डेट

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी Cyient Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 14 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। अभी इसके लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल नहीं हुई है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। वित्त वर्ष 2024 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था।

कंपनी के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 1170.35 रुपये है शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,156.35 रुपये 16 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,050.20 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

साल 2025 में अभी तक 35 प्रतिशत टूटा Cyient शेयर

Cyient Ltd का शेयर साल 2025 में अभी तक 35 प्रतिशत लुढ़का है। एक महीने में कीमत 10 प्रतिशत टूटी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 23.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 13000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आखिरी बार साल 2010 में बोनस शेयर बांटे थे। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें