Cyient Share Price: डिविडेंड के ऐलान पर चहके निवेश, 9% से अधिक उछले शेयर, शानदार Q4 पर ब्रोकरेज भी उत्साहित

Cyient Share Price: शानदार मार्च तिमाही पर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी Cyient के शेयर आज 9 फीसदी से अधिक उछल गए। मार्च 2023 तिमाही के दमदार नतीजे और तगड़े डिविडेंड के ऐलान पर आज शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। अनुमान से बेहतर नतीजे के चलते ब्रोकरेज भी इस पर दांव लगा रहे हैं। चेक करें इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है

अपडेटेड Apr 21, 2023 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
मार्च 2023 तिमाही में Cyient का कंसालिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर 8.2 फीसदी और सालाना आधार पर 48 फीसदी उछलकर 1751 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डॉलर टर्म में इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 8.1 फीसदी उछलकर 21.3 करोड़ डॉलर रहा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी Cyient के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। मार्च 2023 तिमाही के दमदार नतीजे और तगड़े डिविडेंड के ऐलान पर इसके शेयर आज 9 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। इसके शेयर इंट्रा-डे में 1194.10 रुपये पर पहुंच गए थे। मुनाफावसूली के चलते फिलहाल यह 4.54 फीसदी की मजबूती के साथ 1141 रुपये (Cyient Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के लिए मार्च 2023 उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर रही जिसके चलते शेयरों को लेकर आकर्षण दिख रहा है। ब्रोकरेज भी इस पर दांव लगा रहे हैं।

    Cyient के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

    मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर 8.2 फीसदी और सालाना आधार पर 48 फीसदी उछलकर 1751 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डॉलर टर्म में इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 8.1 फीसदी उछलकर 21.3 करोड़ डॉलर रहा। कांस्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 6.6 फीसदी और सालाना आधार पर 39.1 फीसदी रही। इसका EBIT तिमाही आधार पर करीब 17 फीसदी उछलकर 249 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 1.06 फीसदी बढ़कर 14.24 फीसदी पर पहुंच गया।


    Voda Idea में बिड़ला की फिर से मंगल एंट्री, 10% उछल गए शेयर

    इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 4.5 फीसदी और सालाना आधार पर 5.5 फीसदी उछलकर 163 करोड़ रुपये पर पहुंच गया इसका कंसालिडेटेड सर्विसेज रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5 फीसदी और सालाना आधार पर 47.3 फीसदी उछलकर मार्च तिमाही में 1448.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    कंपनी ने 18.5 करोड़ डॉलर के पांच बड़े डील हासिल किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने सर्विस ऑफरिंग्स पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए तीन स्ट्रैटजिक अधिग्रहण किए हैं और नए बाजारों में एंट्री की है। कंपनी को भरोसा है कि मार्च 2024 तिमाही तक कंपनी 100 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू रन रेट को हासिल कर लेगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 16 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

    Q4 नतीजे से एक दिन पहले फिसला Yes Bank, निवेश के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटजी?

    ब्रोकरेज का क्या है रुझान

    कंपनी के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज भी उत्साहित हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 1360 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक लगभग सभी ग्रोथ इंजन कंपनी के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। एक और ब्रोकरेज आईडीबीआई कैपिटल के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-25 में एयरोस्पेस वर्टिकल में रिवाइवल के चलते इसका सर्विसेज रेवेन्यू 13.3 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है। वहीं इस अवधि में ओवरऑल रेवेन्यू 15 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में ब्रोकरेज आईडीबीआई कैपिटल ने इसे 1265 रुपये के टारगेट पर खरीदारी रेटिंग दी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Apr 21, 2023 1:36 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।