Credit Cards

Dabur, HUL, Godrej Consumer के स्टॉक्स धड़ाम, आखिर एफएमसीजी स्टॉक्स में गिरावट की क्या है वजह?

गोदरेज कंज्यूमर के क्वाटर्ली सेल्स अपडेट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एफएमसीजी कंपनियों के लिए आगे का रास्ता मुश्किल है। इसका सीधा असर 9 दिसंबर को एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों पर पड़ा। सबसे ज्यादा गिरावट Godrej Consumer के शेयरों में आई

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
9 दिसंबर को Nifty FMCG Index 2 फीसदी से ज्यादा गिर गया। यह निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन वाला इंडेक्स था।

डाबर, एचयूएल, गोदरेज कंज्यूमर जैसी एफएमसीजी कंपनियों के स्टॉक्स 9 दिसंबर को क्रैश कर गए। हिंदुस्तान यूनिलीवर में बीते छह हफ्तों की सबसे बड़ी गिरावट आई। मैरिको, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिला। लेकिन, सबसे ज्यादा गिरावट गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों में आई। 11:19 बजे यह स्टॉक 9.31 फीसदी यानी 115 रुपये गिरकर 1,120 रुपये पर चल रहा था।

इन कंपनियों के स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट

FMCG कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह Godrej Consumer के क्वार्टर्ली अपडेट को माना जा रहा है। कंपनी ने आगे प्रदर्शन कमजोर रहने का अनुमान जताया है। इससे यह माना जा रहा है कि एफएमसीजी इंडस्ट्री के लिए आगे का रास्ता मुश्किल है। Hindustan Uniliver का शेयर 11:30 बजे 3.53 फीसदी गिरकर 2,395.30 रुपये था। Dabur का शेयर 3.51 फीसदी यानी 18.40 रुपये की कमजोरी के साथ 505.10 रुपये पर चल रहा था। Tata Consumer का स्टॉक 3.68 फीसदी की गिरावट के साथ 938.55 रुपये पर चला रहा था। Britannia का स्टॉक 1.7 फीसदी गिरकर 4,788 रुपये पर चल रहा था।


FMCG Index 2 फीसदी से ज्यादा गिरा

दूसरी एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। इसका सीधा असर Nifty FMCG Index पर पड़ा। यह 2 फीसदी से ज्यादा गिर गया। यह निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन वाला इंडेक्स था। Godrej Consumer Products ने अपने क्वार्टर्ली सेल्स अपडेट से मार्केट को चौंकाया। कंपनी ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी को इकोनॉमी में स्थितियां कमजोर दिखी हैं। कंपनी ने कहा है, "पिछले कुछ महीनों में डिमांड की स्थितियां कमजोर है, जिसका असर एफएमसीजी मार्केट ग्रोथ पर दिखा है।" कंपनी का यह भी कहना है कि निगेटिव ट्रेंड्स अगले कुछ महीनों तक जारी रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: Short Call: आरबीआई की पॉलिसी के बाद कैसी होनी चाहिए मार्केट स्ट्रेटेजी, Zen Tech और Newgen Software क्यों सुर्खियों में हैं?

एफएमसीजी कंपनियों के लिए मुश्किल है आगे का रास्ता

आगे डिमांड में स्लोडाउन जारी रहने की आशंका का असर एफएमसीजी इंडस्ट्री पर पड़ा। दूसरी तिमाही में एफएमसीजी कंपनियों की अर्निंग्स काल में इस बात के संकेत मिले हैं। शहरी इलाकों में कंजम्प्शन में सुस्ती, घटती इकोनॉमिक ग्रोथ और इनकम में कम इजाफा का असर एफएमसीजी कंपनियों की वॉल्यूम ग्रोथ पर पड़ी है। इसका असर कंपनियों के ऑपरेटिंग मार्जिन पर भी दिखा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।