सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 25100 के करीब कारोबार कर रहा। HDFC BANK, RIL, BHARTI AIRTEL और L&T ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी आज भी OUTPERFROM कर रहा है। कैपिटल गुड्स, मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। कैपिटल गुड्स में सीमेंस और वोल्टास 2 से 3% चढ़े। वहीं ऑटो, रियल्टी और IT में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। Ambuja Cements, BSE Limited, Reliance Industries, CDSL और HDFC AMC एनएसई पर सबसे ज्यादा एक्टिव शेयरों में से हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।