Get App

Stock To Buy: डाबर, मैरिको में दिखेगा अच्छा एक्शन, भारती एयरटेल भी लगा सकता है तेजी की छलांग

अनुज सिंघल ने कहा कि मैरिका का शेयर 50 DMA के अहम सपोर्ट पर है। अप्रेल का अहम ट्रेंडलाइन सपोर्ट भी है। कल 5 गुना से ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 10:39 AM
Stock To Buy: डाबर, मैरिको में दिखेगा अच्छा एक्शन, भारती एयरटेल भी लगा सकता है तेजी की छलांग
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 200 और 100 WMA के सपोर्ट पर नजर आ रहा है।

सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 25100 के करीब कारोबार कर रहा। HDFC BANK, RIL, BHARTI AIRTEL और L&T ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी आज भी OUTPERFROM कर रहा है। कैपिटल गुड्स, मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। कैपिटल गुड्स में सीमेंस और वोल्टास 2 से 3% चढ़े। वहीं ऑटो, रियल्टी और IT में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। Ambuja Cements, BSE Limited, Reliance Industries, CDSL और HDFC AMC एनएसई पर सबसे ज्यादा एक्टिव शेयरों में से हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

DABUR

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 200 और 100 WMA के सपोर्ट पर नजर आ रहा है। पिछले 3 दिनों से 65% औसत डिलिवरी देखने को मिली है। कच्चे तेल में गिरावट से कंपनी को फायदा होगा। एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर OI है। RSI ओवरसोल्ड पोजिशन में है। कल वायदा में शानदार लॉन्ग बने।

MARICO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें