Market outlook : राइट होराइजन्स के अनिल रेगो के मुताबिक आरबीआई पॉलिसी, ब्याज दरों में कटौती, केंद्रीय बजट और कंपनियों के नतीजे सहित कई अहम फैक्टर आने वाले महीनों में भारतीय बाजारों में बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई के रुख में नरमी,दरों में और कटौती, सिस्टम में नकदी बढ़ाने के प्रयास साथ ही ब्याजदरों के प्रति संवेदनशील सेक्टरों में तेजी आ सकती है। यूएस फेड की तरफ से दरों में कटौती, कच्चे तेल की कीमत के रुझान, ग्लोबल जोखिम और एफपीआई निवेश जैसे फैक्टरों के चलते सेक्टर रोटेशन देखने को मिल सकता है।
