Get App

Daily Voice: बाजार में मुश्किलों से निपटने के लिए कस लें कमर, लेकिन घबराएं नहीं

Daily Voice:सोनम ने निवेशकों और ट्रेडरों को सलाह देते हुए कहा कि वो आगे बाजार में उठापटक के लिए कमर कस लें। आगे की स्थितियों से निपटने के लिए बाजार की पल-पल बदलती स्थितियों पर नजर रखें। पोर्टफोलियो में सोच-समझ कर एलोकेशन करें। 2023 हमारे लिए एक इकोनॉमिक थ्रिलर जैसा नजर आ रहा है। इस समय हम मंदी की बढ़ती संभावना, रूस यूक्रेन युद्ध और बढ़ती महंगाई जैसी तमाम ग्लोबल चुनौतियों के दौर से गुजर रहे हैं

Sunil Matkarअपडेटेड Mar 18, 2023 पर 3:24 PM
Daily Voice: बाजार में मुश्किलों से निपटने के लिए कस लें कमर, लेकिन घबराएं नहीं
साल 2008 के वित्तीय संकट के बाद दुनिया के फाइनेंशियल सिस्टम बहुत कुछ सीखा है। जिसके चलते उम्मीद है कि अमेरिका का बैंकिंग संकट बहुत बड़ा खतरा नहीं बन पाएगा

Daily Voice: में आगे यूएस फेड की तरफ से महंगाई पर नियंत्रण, बैंकिंग संकट से निपटने और तमाम दूसरी चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कठोर कदमों के प्रभाव से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन हमें पेनिक में भी आने की जरूरत नहीं है। ये बातें राइट रिसर्च की फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। उन्होंने निवेशकों और ट्रेडरों को सलाह देते हुए कहा कि वो आगे बाजार में उठापटक के लिए कमर कस लें। आगे की स्थितियों से निपटने के लिए बाजार की पल-पल बदलती स्थितियों पर नजर रखें। पोर्टफोलियो में सोच-समझ कर एलोकेशन करें। उन्होंने आगे कहा कि 2023 हमारे लिए एक इकोनॉमिक थ्रिलर जैसा नजर आ रहा है।

सोनम ने बातचीत में आगे कहा कि इस समय हम मंदी की बढ़ती संभावना, रूस यूक्रेन युद्ध और बढ़ती महंगाई जैसी तमाम ग्लोबल चुनौतियों के दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि साल 2008 के वित्तीय संकट के बाद दुनिया के फाइनेंशियल सिस्टम बहुत कुछ सीखा है। जिसके चलते उम्मीद है कि अमेरिका का बैंकिंग संकट बहुत बड़ा खतरा नहीं बन पाएगा।

MD और CEO के पद से राजेश गोपीनाथन के इस्तीफे के बाद TCS पर आपकी क्या राय है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें