Daily Voice: में आगे यूएस फेड की तरफ से महंगाई पर नियंत्रण, बैंकिंग संकट से निपटने और तमाम दूसरी चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कठोर कदमों के प्रभाव से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन हमें पेनिक में भी आने की जरूरत नहीं है। ये बातें राइट रिसर्च की फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। उन्होंने निवेशकों और ट्रेडरों को सलाह देते हुए कहा कि वो आगे बाजार में उठापटक के लिए कमर कस लें। आगे की स्थितियों से निपटने के लिए बाजार की पल-पल बदलती स्थितियों पर नजर रखें। पोर्टफोलियो में सोच-समझ कर एलोकेशन करें। उन्होंने आगे कहा कि 2023 हमारे लिए एक इकोनॉमिक थ्रिलर जैसा नजर आ रहा है।