Get App

Daily Voice: गिरावट में खरीदारी की रणनीति पर करें अमल, तमाम अच्छे स्टॉक्स सस्ते में उपलब्ध

रुपये की चाल पर बात करते हुए राजकुमार के ने कहा कि अब हमें डॉलर के मुकाबले दूसरी करेंसीज में सिर्फ हल्की गिरावट की उम्मीद है। क्योंकि अब तक काफी कमजोरी आ चुकी है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 4:26 PM
Daily Voice: गिरावट में खरीदारी की रणनीति पर करें अमल, तमाम अच्छे स्टॉक्स सस्ते में उपलब्ध

यह गिरावट में खरीद का बाजार है। इस समय तमाम लॉर्जकैप कंपनियों के शेयर अपने कोविड के पहले के वैल्यूएशन के आसपास मिल रहे हैं जबकि इनके रेवेन्यू और अर्निंग में भारी बढ़ोतरी हुई है। ये बातें रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर रामकुमार के ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। रामकुमार के का यह भी कहना है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ अगले कुछ तिमाहियों में पहली तिमाही की तुलना में काफी कम रहने की संभावना है। जिससे कंपनियों के आय अनुमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

रामकुमार के का यह भी मानना है कि इक्विटी मार्केट में किसी बड़े करेक्शन की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। भारत में ब्याज दरों में अब तक की कई बढ़ोतरी के बावजूद महंगाई दर 7.4 फीसदी पर पहुंच गई है। यह बाजार के लिए अच्छा नहीं है। भारत मे रेपो रेट अभी भी सिर्फ 5.9 फीसदी है। जो 12 महीनों से ज्यादा की अवधि से निगेटिव रीयल यील्ड को दर्शाता है।

देश में फंडिंग की लागत में पिछले 6 महीने में काफी बढ़त हुई है और अभी तक इसका असर अर्निंग पर नहीं दिखा है। इसके अलावा अब तक ग्लोबल मार्केट में जितनी गिरावट आई है। उसकी तुलना में भारतीय बाजार कम गिरे हैं। ऐसे में एक बार ग्लोबल इकोनॉमी में स्थिरता आने पर विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय बाजार की तुलना में दुनिया के दूसरे बाजार ज्यादा आखर्षक नजर आ सकते हैं जिससे भारतीय बाजार में करेक्शन आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें