यह गिरावट में खरीद का बाजार है। इस समय तमाम लॉर्जकैप कंपनियों के शेयर अपने कोविड के पहले के वैल्यूएशन के आसपास मिल रहे हैं जबकि इनके रेवेन्यू और अर्निंग में भारी बढ़ोतरी हुई है। ये बातें रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर रामकुमार के ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। रामकुमार के का यह भी कहना है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ अगले कुछ तिमाहियों में पहली तिमाही की तुलना में काफी कम रहने की संभावना है। जिससे कंपनियों के आय अनुमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
