Daily Voice : स्पार्क कैपिटल प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट (park Capital Private Wealth Management) में इक्विटी एडवाइजरी डायरेक्टर देवांग मेहता ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि वे लक्जरी गुड्स और गैर-जरूरी खर्च (शौकिया खर्च) वाले शेयरों को लेकर बुलिश हैं। उनका मानना है कि पूंजीगत व्यय (इंफ्रा स्ट्रक्चर और क्षमता विस्तार में होने वाले खर्च) में सिक्लिकल ग्रोथ, रियल एस्टेट सेक्टर में हो रही ग्रोथ और खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक्स में हाई-एंड मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां लगाने में आ रही तेजी गैर-जरूरी खर्च (शौकिया खर्च) वाले शेयरों के लिए शुभ संकेत है।