Credit Cards

Daily Voice : लोटसड्यू के सीईओ अभिषेक बनर्जी को फेरस मेटल शेयर लग रहे अच्छे, जानिए क्या है वजह

Daily Voice : अभिषेक बनर्जी की राय है कि अधिकांश लार्जकैप कंपनियों में कमाई में एक्सपोर्ट से होने वाली कमाई का बड़ा योगदान होता है। भारतीय सरकारी बांडों के जेपी मॉर्गन में शामिल होने से भारतीय सरकारी बांड्स में अतिरिक्त 150 बिलियन डॉलर का निवेश आने की संभावना है। इससे भारतीय रुपए में मजबूती आ सकती है। अगर रुपया उम्मीद से ज्यादा मजबूत होता है तो लार्जकैप के एक्सपोर्ट से होने वाली कमाई पर नकारात्मक असर पड़ सकता है

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Daily Voice : अभिषेक बनर्जी का मानना है कि अपेरल (परिधान) और मोबिलिटी जैसे सेक्टरों का वैल्यूएशन भी महंगा दिख रहा है

Daily Voice : शहरी क्षेत्रों के खपत वाले सेक्टर से जुड़े एजूकेशन और हेल्थकेयर शेयर इस समय महंगे दिख रहे हैं। इसके अलावा गैर-जरूरी खर्च से जुड़े अपेरल (परिधान) और मोबिलिटी जैसे सेक्टरों का वैल्यूएशन भी महंगा दिख रहा है। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत लोटसड्यू के फाउंडर और सीईओ अभिषेक बनर्जी ने कही हैं। एसेट एलोकशन, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट में एक दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक बनर्जी को फेरस मेटल शेयरों में आगे कमाई के मौके नजर आ रहे हैं।

कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों के बढ़ने से फेरस मेटल को होगा फायदा

उनका मानना है कि देश में कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों के बढ़ने को साथ ही फेरस मेटल शेयरों में तेजी आएगी। भारत में, कोयला, मेटल और खनिजों का खनन अभी भी एक सरकारी कंपनियों के लीडरशिप वाला उद्योग है। कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग से बढ़ती मांग के कारण आगे इस सेक्टर में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है। हालांकि, किसी जोखिम में बचने के लिए पोर्टफोलियो में एक निश्चित मात्रा में कीमती धातुओं को भी शामिल करना चाहिए।


टॉप के 15-20 लार्जकैप शेयरों में नजर आ रहे कमाई के जोरदार मौके, मिड और स्मॉलकैप में आ सकता है करेक्शन

रुपए में मजबूती से लार्ज कैप कंपनियों की कमाई पर पड़ेगा निगेटिव असर

क्या छोटे-मझोले शेयरों के लेकर सतर्क रहने और लार्जकैप की तरफ रुख करने का समय आ गया है? इस सवाल पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उनका मानना है कि माइक्रो मोनोपोली वाली छोटी कंपनियों में बड़ी कंपनियों की तुलना में लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता है। अधिकांश लार्जकैप कंपनियों में कमाई में एक्सपोर्ट से होने वाली कमाई का बड़ा योगदान है। भारतीय सरकारी बांडों के जेपी मॉर्गन में शामिल होने से भारतीय सरकारी बांड में अतिरिक्त 150 बिलियन डॉलर का निवेश आने की संभावना है। इससे भारतीय रुपए में मजबूती आ सकती है। अगर रुपया उम्मीद से ज्यादा मजबूत होता है तो लार्जकैप के एक्सपोर्ट से होने वाली कमाई पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।