जून के निचले स्तर से 18 फीसदी की जोरदार रैली के बाद बाजार अब कुछ ठहराव ले सकता है। यहां से भारतीय बाजार की चाल ग्लोबल बाजार के मुताबिक रहेगी। इसकी वजह यह है कि लगभग सभी घरेलू इवेंट संपन्न हो चुके हैं। ये बातें आशिका ग्लोबल फेमली ऑफिस सर्विसेस (Ashika Global Family Office Services) के अमित जैन ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कहीं।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में वे बाजार में नया निवेश करने के लिए काफी सतर्क रहने के पक्ष में है। उनका यह भी मानना है कि इस समय वे नया निवेश करने की जगह पिछले 2 महीने में किए गए अपने निवेश में मुनाफावसूली करना ज्यादा पसंद करेंगे। अमित जैन का यह भी मानना है कि इस साल के अंत तक बीएसई लिस्टेड कंपनियों की मार्केट पूंजी 300 लाख करोड़ रुपये का लेवल हिट कर सकती है जबकि निफ्टी 18600 का अपना पिछला हाई पार कर सकता है।
बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 15200 के लेवल के आसपास से बाजार में शॉर्ट कवरिंग के साथ रिकवरी आनी शुरू हुई। उसके बाद 16600 के स्तर के बाद बाजार ने और गति पकड़नी शुरु की। लंबे समय बाद एफआईआई के भारतीय बाजार की तरफ रुख करने से यह तेजी आगे बढ़ी। निफ्टी इस समय 18000 के आसपास घूम रहा है जो इसके जून के लो से 18 फीसदी का अपसाइड है। वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही के अधिकांश रिजल्ट आ चुके हैं और बाजार वर्तमान लेवल पर सारी अच्छी खबरों को पचा चुका है। अब यहां से भारतीय बाजार ग्लोबल बाजार के संकेतों के आधार पर प्रतिक्रिया करेंगे।
खपत से जुड़े शेयरों और आईटी शेयरों पर अपनी राय देते हुए अमित जैन ने कहा कि खपत से जुड़े शेयरों की चाल आगे ब्रॉडर मार्केट के मुताबिक मूव करती नजर आएगी। इस सेक्टर के कुछ स्टॉक्स में हमें काफी अच्छी वैल्यू देखने को मिल रही है। आईटी शेयरों पर उन्होंने यह कहा कि आईटी सेक्टर में भी हमें सभी मार्केट कैप के कुछ चुनिंदा शेयरों में अच्छी वैल्यू नजर आ रही है। यह सेक्टर वर्तमान में अपने 52 वीक हाई से 24 फीसदी नीचे है। ऐसे में हमें इस सेक्टर में कई क्वालिटी शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)