Get App

Daily Voice: ओमनीसाइंस के अश्विनी शामी की राय, दिसंबर में दरों में कटौती की संभावना पूरी तरह से नहीं की जा सकती खारिज

Daily Voice: अक्टूबर में महंगाई दर में सबसे ज्यादा उछाल खाने-पीने की चीजों की महंगाई के कारण आया है। जबकि दूसरे प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अश्विनी शमी ने कहा कि अगर खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में नरमी आती है तो आरबीआई के पास ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 2:41 PM
Daily Voice: ओमनीसाइंस के अश्विनी शामी की राय, दिसंबर में दरों में कटौती की संभावना पूरी तरह से नहीं की जा सकती खारिज
अश्विनी का मानना ​​है कि हाल ही में शिखर से करीब 15 फीसदी की गिरावट के बावजूद पारंपरिक कंज्यूमर सेक्टर का वैल्यूएशन महंगा बना हुआ है

ओमनीसाइंस कैपिटल के अश्विनी शामी का मानना ​​है कि आरबीआई की दिसंबर की प़ॉलिसी मीट में ब्याज दरों में कटौती की संभावना पूरी तरह से खारिज नहीं की जा सकती। ओमनीसाइंस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट & पोर्टफोलियो प्रबंधक और को-फाउंडर अश्विनी शामी का मानना ​​है कि हाल में आई तेज गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छे भाव पर मिल रहे क्वालिटी शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने का अच्छा मौका है।

फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में 2 दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले शामी ने कहा कि ब्रॉडर कंजम्पशन वाली थीम में उन्हे भुगतान और कंज्यूमर फाइनेंस जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां निवेश के नजरिए से ज्यादा पसंद हैं।

क्विक कॉमर्स सेक्टर एक आकर्षक और हाई ग्रोथ वाला सेक्टर

अश्विनी शामी ने आगे कहा कि क्विक कॉमर्स सेक्टर एक आकर्षक और हाई ग्रोथ वाला सेक्टर क्योंकि यह पारंपरिक बिजनेस में बड़ा उथल-पुथल करने वाला । हालांकि, इस सेक्टर में निवेश करते समय वैल्यूएशन पर ध्यान देनें और अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है। इस सेक्टर को लेकर कन्वेक्शनल बिजनेस की प्रतिक्रिया पर नजर रखनी होगी। हमें देखना होगा कि कन्वेक्शनल बिजनेस क्विक कॉमर्स के साथ सहयोगी बनता है या प्रतिस्पर्धी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें