इकोनॉमी में मजबूती और इक्विटी बाजार में आ रहे मजबूत कैपिटल फ्लो के दम पर आगे आने वाले सालों में भारतीय इक्विटी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। एनजी एसेट मैनेजमेंट (NJ Asset Management) के डायरेक्टर और सीईओ राजीव शास्त्री (Rajiv Shastri) ने ये राय मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में जाहिर की है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन दशकों या इससे कुछ ज्यादा समय से भारतीय इक्विटी मार्केट ने वेल्थ क्रिएट करने की अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया है। इस अवधि में भारतीय इक्विटी मार्केट का रिटर्न मुद्रास्फीति की दर से ज्यादा रहा है। उम्मीद है कि भारतीय बाजारों का ये प्रदर्शन आगे आने वाले कुछ दशकों में भी जारी रहेगा।