Get App

Daily Voice: बाजार के लिए नजर आ रहे तीन बड़े खतरे, मीडियम टर्म के नजरिए से IT शेयरों में नजर आ रहा दम

Market insight: Emkay के मनीष सोंथालिया का कहना है कि अगर मध्यम अवधि के नजरिए से देखे तो आईटी कंपनियों के वैल्यूएशन में काफी सेफ्टी मार्जिन है। मनीष सोंथालिया एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के निदेशक और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 12:47 PM
Daily Voice: बाजार के लिए नजर आ रहे तीन बड़े खतरे, मीडियम टर्म के नजरिए से IT शेयरों में नजर आ रहा दम
मनीष सोंथालिया को लगता है कि ऑटो सेक्टर में कुछ और महीनों तक सुस्ती देखने को मिल सकती है। उनकी राय है कि रेयर अर्थ मटेरियल और मैग्नेट की कमी के कारण ऑटो सेक्टर कुछ हद तक मुश्किल में है

मुझे नहीं लगता कि इक्विटी बाजारों ने अधिकांश बुरी खबरों के असर को पचा लिया है। अगर मध्यम अवधि के नजरिए से देखे तो आईटी कंपनियों के वैल्यूएशन में काफी सेफ्टी मार्जिन है। ये बातें एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के निदेशक और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर मनीष सोंथालिया ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं साथ बाज़ारों के सामने तीन बड़ी चुनौतियां हैं। यूक्रेन-रूस या इज़राइल-हमास जैसे संघर्षों में आगे क्या हो सकता है, कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा महंगाई और कमोडिटी की कीमतों पर इसका असर भी बाजार के लिए एक बड़ा जोखिम है। इसके अलावा, इस समय भारत के लिए बाकी सब कुछ काफी अनुकूल है।

आईटी कंपनियों के वैल्यूएशन अच्छे

सोंथालिया आईटी सेक्टर में सबके विपरीत नजरिया रखते हैं और इस सेक्टर में खरीदारी के पक्ष में है। उनका कहना है कि आईटी कंपनियों के वैल्यूएशन वर्तमान में मध्यम अवधि के नजरिए वाले निवेशकों के लिए काफी सेफ्टी मार्जिन प्रदान करते हैं।

बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर के क्रेडिट ग्रोथ में मजबूती की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें