एक्सिस सिक्योरिटीज के मुख्य निवेश अधिकारी नवीन कुलकर्णी का कहना है कि इक्विटी बाजारों का ढ़ाचागत रुझान निरंतर मजबूती कायम रहने का संकेत दे है। बाजार से जुड़े सभी अहम आंकड़े एक मजबूत तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं। नवीन कुलकर्णी ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "साफ है कि संरचनात्मक रुझान बेहद मजबूत बने हुए हैं। इस समय, सभी डेटा प्वाइंट इक्विटी बाजारों में मजबूत तेजी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं।" उनके मुताबिक सेक्टोरल फ्रंट पर पीएसयू क्षेत्र में बैंक और एनर्जी स्टॉक सही भाव पर कारोबार करते दिख रहे हैं।
