Get App

Daily Voice:  इक्विटी मार्केट में मजबूत बुल रन जारी रहने की उम्मीद, Zomato और Paytm दोनों ही अलग-अलग कारणों से महंगे शेयर 

Market outlook : नवीन कुलकर्णी ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि बाजार में एक या दो साल तक कुछ साइड वेज मोमेंटम दिखा सकता है, लेकिन इसका संरचनात्मक रुझान बेहद मजबूत बना रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 12:36 PM
Daily Voice:  इक्विटी मार्केट में मजबूत बुल रन जारी रहने की उम्मीद, Zomato और Paytm दोनों ही अलग-अलग कारणों से महंगे शेयर 
नवीन ने कहा कि पीएसयू म्यूचुअल फंड सरकारी कंपनियों में निवेश करने के लिए एक बड़ा बास्केट प्रदान करते हैं जो अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुख्य निवेश अधिकारी नवीन कुलकर्णी का कहना है कि इक्विटी बाजारों का ढ़ाचागत रुझान निरंतर मजबूती कायम रहने का संकेत दे है। बाजार से जुड़े सभी अहम आंकड़े एक मजबूत तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं। नवीन कुलकर्णी ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "साफ है कि संरचनात्मक रुझान बेहद मजबूत बने हुए हैं। इस समय, सभी डेटा प्वाइंट इक्विटी बाजारों में मजबूत तेजी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं।" उनके मुताबिक सेक्टोरल फ्रंट पर पीएसयू क्षेत्र में बैंक और एनर्जी स्टॉक सही भाव पर कारोबार करते दिख रहे हैं।

उनका मानना ​​है कि ज़ोमैटो और पेटीएम दोनों ही अलग-अलग कारणों से महंगे शेयर हैं। हालांकि,कारोबारी स्थिरता और बेहतर दीर्घकालिक संभावनाओं को देखते हुए, ज़ोमैटो पेटीएम से बेहतर स्थिति में है।

क्या पीएसयू म्यूचुअल फंड से अभी बाहर निकल जाना चाहिए या इन फंड में निवेश करने का यह सही समय है?

इसके जवाब में नवीन ने कहा कि पीएसयू म्यूचुअल फंड सरकारी कंपनियों में निवेश करने के लिए एक बड़ा बास्केट प्रदान करते हैं जो अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड है। हालांकि, कुछ साल पहले की पीएसयू कंपनियों के सस्ते वैल्यूशन का दौर जा चुका। पीएसयू कंपनियां भी महंगे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रही हैं। डिफेंस स्टॉक जैसी कुछ कटेगरियां कई प्राइवेट सेक्टर की तुलना में बहुत अधिक महंगी हो गई हैं। फिर भी, पीएसयू सेक्टर के अंदर बैंक और एनर्जी स्टॉक सही भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इसके बावजूद, पीएसयू म्यूचुअल फंड अभी भी वैल्यू प्रदान करते हैं लेकिन बाजार के बदलते रुझान के कारण इनका प्रदर्शन पहले की तुलना में कमजो रह सकता है। इसलिए,इस समय पीएसयू म्यूचुअल फंड से कुछ पैस निकाल कर अधिक डाइवर्सिफाइड निवेश विकल्पों में शिफ्ट करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें