Credit Cards

Daily Voice | जब तक FPIs की बिकवाली पर लगाम नहीं लगती तब तक बाजार में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं: अभय अग्रवाल

आईपीओ बाजार से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि Medplus अपने आकार, अपनी कार्य क्षमता, मजबूत प्रदर्शन और अच्छे प्रबंधन टीम के चलते हमें पसंद है।

अपडेटेड Dec 11, 2021 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
Piper Serica के अभय अग्रवाल ने कहा कि इकोनॉमी के खुलने के साथ ही रियल एस्टेट, ऑटो मोबाइल, होम इम्प्रूवमेंट, ट्रैवल जैसे कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

बाजार की आगे चाल, दशा और दिशा पर बात करते हुए Piper Serica के अभय अग्रवाल ने कहा कि इकोनॉमी के खुलने के साथ ही रियल एस्टेट, ऑटो मोबाइल, होम इम्प्रूवमेंट, ट्रैवल जैसे कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिससे देश की ओवरऑल इकोनॉमी को ताकत मिलेगी।

रिकॉर्ड हाई छूने के बाद करीब डेढ़ महीन ज्यादा की अवधि से बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है। अभय अग्रवाल ने बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए कहा कि जब तक FPIs की बिकवाली को लगाम नहीं लगती तब तक हमें बाजार में किसी पॉजिटीव मोमेंटम की उम्मीद नहीं है।

बताते चलें कि अक्टूबर महीने में एफआईआई ने करीब 82000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं, बीते हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9,203.47 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 7,212.34 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं दिसंबर महीने में अब तक एफआईआई ने 16,235.19 करोड़ रुपये के बिकवाली की है जबकि डीआईआई ने 13,700.80 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।


इस हफ्ते 2% बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, RBI पॉलिसी ने भरा जोश

अभय अग्रवाल ने इस बातचीत में आगे कहा कि इस बात की उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक विदेशी संस्थागत निवेशक 2022 के अपने अलोकेशन की शुरुआत कर देंगे। तब तक निफ्टी के रेंज बाउंड ही रहने की उम्मीद है लेकिन हमें इस दौरान चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की भी उम्मीद नजर नहीं आती कि निफ्टी में इतनी भी गिरावट आएगी कि वह 16800 का लेवल छू ले।

इकोनॉमी पर बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोरोना के मोर्चे पर कोई बड़ा खतरा उत्पन्न नहीं होता तो देश की आर्थिक गतिविधियों में और सुधार आता दिखेगा। आरबीआई ने अपनी हाल की पॉलिसी में महंगाई और ग्रोथ के अनुमान में लगभग कोई बदलाव नहीं किया है और सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही सरकार की वित्तीय स्थिति काफी हद तक अच्छी स्थिति में है। डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। यह सब इकोनॉमी के लिए बेहतर संकेत हैं।

Medplus Health IPO:13 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, सब्सक्रिप्शन के पहले जानिए 10 अहम बातें, निवेश निर्णय लेनें में होगी आसानी

आईपीओ बाजार से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि Medplus अपने आकार, अपनी कार्य क्षमता, मजबूत प्रदर्शन और अच्छे प्रबंधन टीम के चलते हमें पसंद है। भारत में ऑर्गेनाइज्ड फार्मेसी रिटेल सेक्टर अपने शुरुआती दौर में है। इसमें अभी ग्रोथ की व्यापक संभावनाएं हैं। Data Patterns पर भी हमारी नजर है लेकिन हमारा मानना है कि डिफेंस सेक्टर में सरकारी कंपनियां ही पहली पसंद बनी रहेंगी।

Tega Industries,Anand Rathi Wealth और RateGain Travel Technologies की अगले हफ्ते लिस्टिंग होती नजर आएगी। इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि ये सभी कंपनियां अच्छी हैं और निश्चित तौर पर ये अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में अच्छा रिटर्न देंगी। उन्होंनें यह भी कहा कि निवेशकों को ये बात भी ध्यान में रखना चाहिए कि ये सभी कंनपनियां अभी भी नई हैं और प्रतिस्पर्धा से भरे बाजार में अगले कुछ साल हमें इनके प्रदर्शन में मजबूती आने का इंतजार करना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।