Get App

Market This Week: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड; बजट 2025, Q3 नतीजों, FOMC मीट, US GDP समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

सभी की निगाहें 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2025 पर टिकी हुई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उम्मीद है कि वह खपत को बढ़ावा देने वाले और आर्थिक विकास को सपोर्ट करने वाले उपायों पर फोकस करेंगी। FII ने पिछले सप्ताह 22,500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे जनवरी में उनकी ओर से बिकवाली 69,080 करोड़ रुपये हो गई

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 9:47 AM
Market This Week: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड; बजट 2025, Q3 नतीजों, FOMC मीट, US GDP समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय
नए सप्ताह में 500 से अधिक कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

शेयर बाजारों में 24 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में भी गिरावट रही। बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तीसरे सप्ताह नीचे आए। FII की ओर से लगातार बिकवाली और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण बिकवाली जारी रही। इसके अलावा, मार्केट पार्टिसिपेंट्स केंद्रीय बजट 2025 और फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग से पहले सतर्क दिख रहे हैं। बीते सप्ताह निफ्टी 50 इंडेक्स 111 अंक गिरकर 23,092 पर और बीएसई सेंसेक्स 429 अंक गिरकर 76,190 पर आ गया। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की गिरावट और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट आई।

विशेषज्ञों का कहना है कि नए सप्ताह में केंद्रीय बजट, पॉलिसी रेट्स पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मीटिंग, कंपनियों की तिमाही आय, दिसंबर तिमाही के लिए अमेरिका की जीडीपी के आंकड़े जैसी बड़ी घटनाओं से संकेत लेते हुए बाजार में मजबूती रह सकती है।

बजट 2025

सभी की निगाहें 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2025 पर टिकी हुई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उम्मीद है कि वह खपत को बढ़ावा देने वाले और आर्थिक विकास को सपोर्ट करने वाले उपायों पर फोकस करेंगी। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.7-4.8 प्रतिशत रहेगा, जबकि बजट अनुमान 4.9 प्रतिशत है। सरकार ने वित्त वर्ष 2026 के लिए इसके 4.4-4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। बजट से पहले पीएसयू और कैपेक्स थीम वाले शेयरों जैसे- रेलवे, रक्षा और कैपिटल गुड्स पर फोकस किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें