शेयर बाजारों में 24 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में भी गिरावट रही। बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तीसरे सप्ताह नीचे आए। FII की ओर से लगातार बिकवाली और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण बिकवाली जारी रही। इसके अलावा, मार्केट पार्टिसिपेंट्स केंद्रीय बजट 2025 और फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग से पहले सतर्क दिख रहे हैं। बीते सप्ताह निफ्टी 50 इंडेक्स 111 अंक गिरकर 23,092 पर और बीएसई सेंसेक्स 429 अंक गिरकर 76,190 पर आ गया। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की गिरावट और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट आई।
