Get App

Market This Week: इस हफ्ते किस ओर बढ़ेगा शेयर बाजार; महंगाई के आंकड़े, FII फ्लो समेत ये अहम फैक्टर करेंगे तय

लगातार दूसरे सप्ताह शेयर बाजार की अस्थिरता में और गिरावट आई और यह 15-15.5 जोन से नीचे रही, जिससे बुल्स को कुछ राहत मिली। सप्ताह के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए निचले स्तर पर पहुंच गया। 9 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 11 IPO दस्तक देने वाले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 9:05 AM
Market This Week: इस हफ्ते किस ओर बढ़ेगा शेयर बाजार; महंगाई के आंकड़े, FII फ्लो समेत ये अहम फैक्टर करेंगे तय
बाजार अगले सप्ताह FII की गतिविधि पर भी नजर रखेगा।

6 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में शेयर बाजार में मजबूती रही। इसमें RBI की ओर से सीआरआर में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती, FII फ्लो में सुधार, स्थिर सर्विसेज PMI और कम तेल कीमतों के साथ नरम मौद्रिक नीति जैसे फैक्टर्स का हाथ रहा। इसके अलावा, बाकी बचे वित्त वर्ष 2025 में सरकारी पूंजीगत व्यय में तेजी आने की उम्मीद और फरवरी की पॉलिसी मीटिंग के लिए पॉजिटिव आउटलुक के साथ Q4FY25 में महंगाई में संभावित नरमी ने भी सेंटिमेंट को बल दिया।

बीएसई सेंसेक्स 2.39 प्रतिशत या 1,906 अंक बढ़कर 81,709 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 2.27 प्रतिशत या 547 अंक बढ़कर 24,678 पर पहुंच गया। व्यापक बाजारों का प्रदर्शन बेंचमार्क सूचकांक से बेहतर रहा, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 4.1 प्रतिशत बढ़ा और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4.5 प्रतिशत बढ़ा। विशेषज्ञों ने कहा कि बेहतर सेंटिमेंट को देखते हुए आने वाले सप्ताह में बाजार में संभावित कंसोलिडेशन के बावजूद पॉजिटिविटी रहने की उम्मीद है। नए सप्ताह में बाजार की चाल तय करने में कौन से फैक्टर अहम भूमिका निभाएंगे, आइए जानते हैं...

खुदरा महंगाई

घरेलू मोर्चे पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स का ध्यान 12 दिसंबर को आ रहे नवंबर की खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर रहेगा। आरबीआई रेपो रेट में कटौती पर फैसला लेने के लिए खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है। रेट कट साइकिल फरवरी या अप्रैल की पॉलिसी मीटिंग में शुरू हो सकता है। अधिकांश अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि नवंबर में महंगाई कम होगी। अक्टूबर में खुदरा महंगाई 14 महीने के हाई 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें