6 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में शेयर बाजार में मजबूती रही। इसमें RBI की ओर से सीआरआर में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती, FII फ्लो में सुधार, स्थिर सर्विसेज PMI और कम तेल कीमतों के साथ नरम मौद्रिक नीति जैसे फैक्टर्स का हाथ रहा। इसके अलावा, बाकी बचे वित्त वर्ष 2025 में सरकारी पूंजीगत व्यय में तेजी आने की उम्मीद और फरवरी की पॉलिसी मीटिंग के लिए पॉजिटिव आउटलुक के साथ Q4FY25 में महंगाई में संभावित नरमी ने भी सेंटिमेंट को बल दिया।
