Dealing Room Check: - अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर टेंशन घटने की उम्मीद में IT शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स 4% से ज्यादा उछला। वहीं उम्मीद से अच्छे नतीजों के बाद एचसीएल टेक 8 परसेंट ऊपर चढ़ गया। वहीं कोफोर्ज, परसिस्टेंट, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस जैसे दिग्गजों में भी दम दिख रहा है। अच्छे नतीजो से AU बैंक का शेयर करीब 9 परसेंट दौड़ गया। वहीं मजबूत नतीजों से साएंट डीएलएम भी 4 परसेंट भागा। लेकिन Q4 रिजल्ट के बाद एमएंडएम फाइनेंशियल और हैवेल्स के शेयर 3-3 परसेंट फिसल गये। फार्मा की सेहत बेहतर नजर आई। निफ्टी फार्मा एक परसेंट मजबूत हुआ। अरबिंदो फार्मा में 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। इसके साथ ही एल्केम लैब्स, जायडस लाइफ और सन फार्मा में भी 2-4 परसेंट की तेजी दिखाई दी। इधर डीलर्स ने आज इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
