Get App

Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई ट्रेडिंग, एक में हुई खरीदारी और दूसरे में बिकवाली, जानें कितना मुनाफा करायेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: Indian Hotels पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 2-3% की गिरावट दिखने की आशंका है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है

Yatin Motaअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 3:56 PM
Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई ट्रेडिंग, एक में हुई खरीदारी और दूसरे में बिकवाली, जानें कितना मुनाफा करायेंगे दोनों स्टॉक्स
IRCTC पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स ने कहा कि आज HNIs की इस सरकारी शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 800-810 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है

Dealing Room Check: - अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर टेंशन घटने की उम्मीद में IT शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स 4% से ज्यादा उछला। वहीं उम्मीद से अच्छे नतीजों के बाद एचसीएल टेक 8 परसेंट ऊपर चढ़ गया। वहीं कोफोर्ज, परसिस्टेंट, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस जैसे दिग्गजों में भी दम दिख रहा है। अच्छे नतीजो से AU बैंक का शेयर करीब 9 परसेंट दौड़ गया। वहीं मजबूत नतीजों से साएंट डीएलएम भी 4 परसेंट भागा। लेकिन Q4 रिजल्ट के बाद एमएंडएम फाइनेंशियल और हैवेल्स के शेयर 3-3 परसेंट फिसल गये। फार्मा की सेहत बेहतर नजर आई। निफ्टी फार्मा एक परसेंट मजबूत हुआ। अरबिंदो फार्मा में 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। इसके साथ ही एल्केम लैब्स, जायडस लाइफ और सन फार्मा में भी 2-4 परसेंट की तेजी दिखाई दी। इधर डीलर्स ने आज इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

INDIAN HOTELS

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटो सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स द्वारा आज इस शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 2-3% की गिरावट दिखने की आशंका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें