Dealing Room Check: - बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स 3% फिसल गया। लोढ़ा, गोदरेज प्रॉपर्टीज और DLF के शेयर 4 से 5% गिरे। इसके साथ ही मेटल, NBFCs और FMCG सेक्टर में भी कमजोरी नजर आई। वहीं L&T के शानदार नतीजों के बाद कैपिटल गुड्स सेक्टर मैं रौनक देखने को मिली। इसके अलावा चुनिंदा ऑटो शेयर भी भागे। अच्छे नतीजों से L&T और टाइटन में जोरदार तेजी देखने को मिली। दोनों शेयर करीब 4% चढ़े। उधर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और मझगांव डॉक भी भागे। बाजार में फिर निवेशकों का भरोसा बढ़ा। अप्रैल में रिकॉर्ड 26,632 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। लेकिन स्मॉलकैप, मिडकैप से निवेशकों ने दूरी बनाई है। इधर डीलर्स ने आज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और डीएलएफ (DLF) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।