Get App

Dealing Rooms - टायर और गैस स्टॉक में HNIs ने की खरीदारी, दोनों स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में मिलेगा बंपर मुनाफा

Apollo Tyres में आज डीलिंग रूम्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स का मानना है कि इसमें घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। लिहाजा डीलर्स को उम्मीद है कि ये शेयर 345-350 रुपये तक के लेवल तक चढ़ सकता है। आज इस शेयर में फ्यूचर में नई खरीदारी देखने को मिली। इसका ओपन इंटरेस्ट भी 4% बढ़ा है

Yatin Motaअपडेटेड Feb 16, 2023 पर 6:31 PM
Dealing Rooms - टायर और गैस स्टॉक में HNIs ने की खरीदारी, दोनों स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में मिलेगा बंपर मुनाफा
IGL पर डीलर्स ने खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 450-470 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

आज वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में केमिकल स्टॉक्स में तेजी नजर आई। अच्छे नतीजों के बाद PI इंडस्ट्रीज में लगातार दूसरे दिन तेजी नजर आई। ये स्टॉक आज करीब 7 परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। नवीन फ्लोरीन, दीपक नाइट्रेट, मंगलम ऑर्गैनिक जैसे दूसरे केमिकल शेयर भी बाजार में जोश भरते हुए नजर आये। वहीं डिफेंस शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। भारत डायनैमिक्स 10% ऊपर चढ़कर कारोबार करता हुआ दिखा। HAL, ASTRA MICRO, मझगांव डॉक, BEL में भी जोश नजर आया। वहीं डीलिंग रूम्स में आज किस स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन रहा। इसका पता लगाने पर जानकारी मिली है कि एक टायर शेयर और दूसरे गैस शेयर में आज डीलिंग रूम्स में जोरदार खरीदारी हुई।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

Apollo Tyres

यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस टायर स्टॉक में आज डीलिंग रूम्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स का कहना है कि इसमें घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। डीलर्स को लगता है कि ये शेयर 345-350 रुपये तक के स्तर तक चढ़ सकता है। आज इस स्टॉक में वायदा में नई खरीदारी देखने को मिली। इसके साथ ही इसका ओपन इंटरेस्ट 4% बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें