Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने आज, 20 सितंबर को शानदार वापसी की। शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में 10 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। पारस डिफेंस (Paras Defence) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने 2.5 प्रतिशत तक बढ़ गया। भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) के शेयरों ने 4 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1,166 रुपये के स्तर को छू लिया। वहीं मझगांव डॉक (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) के शेयरों में 8 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल आई।