Get App

Defence Stocks: डिफेंस शेयरों ने की जोरदार वापसी! कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक के शेयर 10% तक उछले, जानें कारण

Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने आज, 20 सितंबर को शानदार वापसी की। सबसे अधिक तेजी कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में देखने को मिली, जो लगभग 10 प्रतिशत उछलकर 1,840.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कोचिन शिपयार्ड में इस तेजी के पीछे कुछ अहम कारण थे। 23 सितंबर से पहले यह शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 21, 2024 पर 8:45 PM
Defence Stocks: डिफेंस शेयरों ने की जोरदार वापसी! कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक के शेयर 10% तक उछले, जानें कारण
Defence Stocks: सरकार ने भारतीय सेना के लिए 1,44,716 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी को मंजूरी दी

Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने आज, 20 सितंबर को शानदार वापसी की। शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में 10 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। पारस डिफेंस (Paras Defence) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने 2.5 प्रतिशत तक बढ़ गया। भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) के शेयरों ने 4 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1,166 रुपये के स्तर को छू लिया। वहीं मझगांव डॉक (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) के शेयरों में 8 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल आई।

सबसे अधिक तेजी कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में देखने को मिली, जो लगभग 10 प्रतिशत उछलकर 1,840.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कोचिन शिपयार्ड में इस तेजी के पीछे कुछ अहम कारण थे। 23 सितंबर से पहले यह शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएगा, जिसका मतलब है कि डिविडेंड का लाभ पाने के लिए 20 सितंबर इस शेयर को खरीदने का आखिरी दिन है।

इसके अलावा, कोचीन शिपयार्ड को FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। एनालिस्ट्स का अनुमान है, इसके चलते पैसिव म्यूचुअल फंड्स की ओर इस शेयर में 3 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है, जिससे आगे भी मोमेंटम बना रह सकता है।

इससे पहले इन सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में पिछले दो महीनों में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसे PSU डिफेंस शेयरों ने 2023 में मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। हालांकि पिछले 2 महीने में ये शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 40 प्रतिशत से अधिक गिर गए। स्टॉक के ऊंचे वैल्यूएशन को देखते हुए निवेशकों ने बड़े पैमाने पर मुनाफा बुक किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें