Defence stocks : भारतीय सेना और वायुसेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत नियंत्रण रेखा के पार नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए जाने के बाद बुधवार को डिफेंस शेयरों में तेजी आई है। इससे डिफेंस सेक्टर को लेकर निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा संचालित टेरर कैंपों को निशाना बनाकर किए गए इस ऑपरेशन ने डिफेंस खर्च में बढ़त और कंपनियों को नए ऑर्डर मिलने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
