Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों में मंगलवार 1 जुलाई को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर तो अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स कारोबार के दौरान 1 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले 4 दिनों में यह इंडेक्स अब तक 3 फीसदी चढ़ चुका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में हालिया तेजी 528 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिलने के बाद आई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसे 20 जून को किए गए आखिरी खुलासे के बाद 528 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।