Get App

Defence stocks: बजट आवंटन बढ़ने के बावजूद जोरदार बिकवाली, ब्रोकरेज से जानिए किन शेयरों में है मौका

Defence stocks: वित्त वर्ष 2026 के लिए डिफेंस बजट में 6.81 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 9.5 फीसदी अधिक है। कैपिटल एक्सपेंडिचर 1,92,387 करोड़ रुपये है, जबकि रेवेन्यू एक्सपेंडिचर 4,88,822 करोड़ रुपये है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 3:41 PM
Defence stocks: बजट आवंटन बढ़ने के बावजूद जोरदार बिकवाली, ब्रोकरेज से जानिए किन शेयरों में है मौका
Defence stocks sell-off: बजट के बाद आज 3 फरवरी को डिफेंस स्टॉक में जमकर बिकवाली हो रही है।

Defence stocks sell-off: बजट के बाद आज 3 फरवरी को डिफेंस स्टॉक में जमकर बिकवाली हो रही है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड आज 7 फीसदी तक टूट गए। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में आज 5.22 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई। इंडेक्स में शामिल 16 शेयरों में से केवल एक स्टॉक मिश्रा धातु निगम ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट Zen Technologies, HAL और BDL में देखी गई।

ICICI सिक्योरिटीज ने बताया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी टॉप स्टॉक्स की लिस्ट जारी की हैं। फर्म का कहना है कि वह सोलर इंडस्ट्रीज पर बुलिश है। इसे 'Buy' रेटिंग दी गई है, और ₹13250 का प्राइस टारगेट तय किया गया है। ब्रोकरेज ने BEL और BDL को भी 'Buy' रेटिंग दी है, जिनका टारगेट प्राइस ₹350 और ₹1400 है। एयरोस्पेस सेक्टर में ब्रोकरेज ने HAL पर दांव लगाया है और इसे ₹4660 प्रति शेयर के टारगेट के साथ 'ऐड' रेटिंग दी है।

Stock Rating Price Target Potential Upside
HAL Add 4,660 17.5%
BEL Buy 350 19%
BDL Buy 1,400 7%
Solar Industries Buy 13,250 30%

बजट 2025 के बाद डिफेंस सेक्टर पर अपने नोट में ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि खर्च में तेजी आने की संभावना है। वित्त वर्ष 26 के बजट अनुमान में डिफेंस सर्विसेज पर कैपिटल खर्च ₹1.8 लाख करोड़ है, जो वित्त वर्ष 25 के रिवाइज्ड अनुमान की तुलना में सालाना 12.9% और वित्त वर्ष 25 के बजट अनुमान की तुलना में सालाना 4.7% अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें