Get App

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अमेरिका दौरे से इस डिफेंस कंपनी को मिलेगा बूस्टर डोज, 3 महीने में 146.98% भागा है शेयर

Defense stocks: लक्ष्मण रॉय ने बताया कि GE और HAL के बीच भारत में उत्पादन इकाई लगाने के करार पर भी बातचीत संभव है। इस दोनों कंपनियों में भारत में ही जेट इंजन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर करार हो सकता है। HAL के बीच पिछले साल जून में करार हुआ था। लेकिन GE इंजन की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का मसला अभी तक साफ नहीं हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 1:30 PM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अमेरिका दौरे से इस डिफेंस कंपनी को मिलेगा बूस्टर डोज, 3 महीने में 146.98% भागा है शेयर
Buzzing stock : GE इंजन की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का मसला अभी तक साफ नहीं होने के कारण भारतीय वायुसेना को हल्के लड़ाकू विमान एलसीए-1 तेजस को हासिल करने में विलंब सामना करना पड़ रहा है

Stock in news : कल से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार दिन के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के लिए रक्षा मंत्री का US दौरा काफी अहम है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि कल से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिन के US दौरे पर रहेंगे। HAL के लिए रक्षा मंत्री का US दौरा काफी अहम रहेगा। इस दौरे के दौरान GE-F404 जेट इंजन की डिलिवरी जल्द कराने पर जोर रहेगा।

रक्षामंत्री की अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से भी होगी मुलाकात

बता दें कि तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए GE-F404 जेट इंजन जरूरी है। 23-26 अगस्त तक राजनाथ सिंह अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा सहयोग से जुड़े कई मसलों पर चर्चा करेंगे। रक्षामंत्री अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन समेत कुछ दूसरी अहम हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें