Stock in news : कल से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार दिन के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के लिए रक्षा मंत्री का US दौरा काफी अहम है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि कल से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिन के US दौरे पर रहेंगे। HAL के लिए रक्षा मंत्री का US दौरा काफी अहम रहेगा। इस दौरे के दौरान GE-F404 जेट इंजन की डिलिवरी जल्द कराने पर जोर रहेगा।
