बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहेJM Financial के डायरेक्टर & हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा। राहुल शर्मा का कहना है। पिछले 5-6 दिनों की गिरावट में मुश्किल की सबसे बड़ा दौर लगभग पार हो गया है। अब निफ्टी थोड़ा ऊपन नीचे करके बेस बनाने के दौर में है। इस प्रक्रिया में निफ्टी नीचे की तरफ 24800 का एक राउंड वापस मार सकता है। अगर ऐसा नहीं भी होता है तो इन स्तरों पर अब आप अपनी 50 फीसदी पोजीशन बना कर चल सकते हैं। बकाया 50 फीसदी पोजीशन किसी संभावित करेक्शन में बनाएं। पोजीशनल इन्वेस्टिंग के नजरिए से देखें तो इस समय बाजार में एंटर करने के अच्छे मौके दिख रहे हैं। इस समय दो तीन ऐसे सेक्टर हैं जो बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं। इनमें एक सेक्टर है आईटी।