Defence Stocks : मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते की अच्छी शुरुआत हुई है। निफ्टी करीब 60 अंकों की तेजी के साथ 24950 के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी इसका साथ नहीं दे रहा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप में अच्छी रौनक। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 4 फीसदी चढ़ा है। 70,000 करोड़ रुपये के 'प्रोजेक्ट-75 इंडिया' को मंजूरी से मझगांव डॉक में रौनक है। शेयर दो फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। नौसेना के लिए 76 हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी से HAL में भी मजबूती देखने को मिल रहा है।