Get App

Defence Stocks in action : मझगांव डॉक 2% से ज्यादा भागा, HAL में भी दिख रही रौनक

Defence Stocks in Focus : 70,000 करोड़ रुपये के 'प्रोजेक्ट-75 इंडिया' को मंजूरी से मझगांव डॉक में रौनक है। शेयर दो फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। नौसेना के लिए 76 हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी से HAL में भी मजबूती देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 11:15 AM
Defence Stocks in action : मझगांव डॉक 2% से ज्यादा भागा, HAL में भी दिख रही रौनक
HAL के शेयर 24 रुपए यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 4496 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 4,513 रुपए है

Defence Stocks : मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते की अच्छी शुरुआत हुई है। निफ्टी करीब 60 अंकों की तेजी के साथ 24950 के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी इसका साथ नहीं दे रहा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप में अच्छी रौनक। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 4 फीसदी चढ़ा है। 70,000 करोड़ रुपये के 'प्रोजेक्ट-75 इंडिया' को मंजूरी से मझगांव डॉक में रौनक है। शेयर दो फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। नौसेना के लिए 76 हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी से HAL में भी मजबूती देखने को मिल रहा है।

फोकस में मझगांव डॉक

सरकार ने 70,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट-75 इंडिया को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी जर्मनी के सहयोग से भारत में 6 सबमरीन बनाएगी। सबमरीन में एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम होगा, जिससे यह लंबे समय तक पानी में रह सकेगी। MDL इस साल में जनवरी में भारतीय शिपबिल्डर पार्टनर चुना गया था।

फोकस में BEL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें