डिफेंस कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में अच्छी तेजी आई है। इसमें मेक इन इंडिया, निर्यात में उछाल और बढ़ती ऑर्डर बुक का बड़ा हाथ है। लेकिन, इस तेजी ने निवेशकों को दुविधा में डाल दिया है। कुछ निवेशकों का मानना है कि डिफेंस स्टॉक्स की वैल्यूएशन बहुत बढ़ गई है। लेकिन, निवेशकों का एक दूसरा वर्ग है, जिसकी सोच अलग है। ऐसे निवेशकों का मानना है कि अभी डिफेंस सेक्टर में बहुत संभावनाएं बाकी हैं। दरअसल, पिछले छह महीनों में आई तेजी से डिफेंस कंपनियों के शेयर बहुत महंगे हो गए हैं।