Delhivery Share Price: इस भाव पर ₹461 करोड़ की ब्लॉक डील, डेल्हीवरी धड़ाम

Delhivery Share Price: डेल्हीवरी के शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील ने इसके शेयरों को तोड़ दिया। आज इसके ₹461 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ। डेल्हीवरी के शेयरों की यह ब्लॉक डील ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिनों पहले कंपनी ने अधिग्रहण के एक प्रस्ताव को सीसीआई की मंजूरी मिलने का खुलासा किया था। जानिए ब्लॉक डील किस भाव पर हुई है और सीसीआई से कैसी मंजूरी मिली है?

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेल्हीवरी के करीब 1.19 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील ने इसके शेयरों का आज तोड़ दिया।

Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेल्हीवरी के करीब 1.19 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील ने इसके शेयरों का आज तोड़ दिया। अभी कुछ ही दिन पहले 17 जून को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि सीसीआई ने अधिग्रहण के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब आज ₹1.19 करोड़ शेयरों की ₹388 के भाव पर ₹461 करोड़ में ब्लॉक डील ने इसके शेयरों को डेढ़ फीसदी के करीब तोड़ दिया। आज बीएसई पर यह 0.82% की गिरावट के साथ ₹384.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.84% फिसलकर ₹381.00 तक आ गया था। ब्लॉक डील की बात करें तो अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि इसके तहत किसने शेयरों को बेचा है और किसने खरीदा है।

Delhivery को अधिग्रहण के किस प्रस्ताव पर मिली है मंजूरी?

डेल्हीवरी ने 17 जून को ऐलान किया था कि सीसीआई ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी ईकॉम एक्सप्र्से में 99.4% हिस्सेदारी ₹1,407 करोड़ में खरीदने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले डेल्हीवरी ने कहा था कि अधिग्रहण से एसेट यूटिलाइजेशन बढ़ेगा और प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। कंपनी को उम्मीद है कि ईकॉम एक्सप्रेस के अधिग्रहण में स्पॉटऑन लॉजिस्टिक्स के वर्ष 2021 में अधिग्रहण की तुलना में कम चुनौतियां आएंगी।


कैसी है शेयरों की स्थिति?

डेल्हीवरी के ₹487 के शेयर करीब तीन साल पहले 24 मई 2022 को लिस्ट हुए थे। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 25 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹447.75 और 18 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹236.80 पर था। अब आगे की बात करें तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹380 पर फिक्स किया है।

Rekha Jhunjhunwala को पसंद, अब SBI Mutual Fund ने भी खरीद लिया, आपके पोर्टफोलियो में है यह इंश्योरेंस स्टॉक?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 26, 2025 12:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।